Subscribe To
मर्यादा और स्नेह का खूबसूरत त्यौहार है करवा चैथ-नरेश रानी गर्ग हरिद्वार, 2 नवंबर। (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार की महिला वाहिनी की ओर से करवा चैथ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शंकर आश्रम के समीप स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को करवा चैथ व्रत के महत्व से अवगत कराते हुए वाहिनी की संरक्षक नरेश रानी गर्ग ने कहा कि करवा चैथ महज एक व्रत नहीं है। यह पति-पत्नी के रिश्ते से जुड़ा मर्यादा और स्नेह के अनोखे संतुलन का एक खूबसूरत त्यौहार है। पर्व व त्यौहार भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। करवा चैथ हिंदू संस्कृति के अंतर्गत रिश्तों के महत्व को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि दांपत्य जीवन समाज का आधार है। दंपत्ति के बीच परस्पर स्नेह, विश्वास के आधार पर ही आदर्श परिवार व समाज का निर्माण होता है। दांपत्य जीवन की खुशहाली व पति की दीर्घायू की कामना को लेकर किया जाना वाला करवा चैथ व्रत पूरे देश में श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। नरेश रानी गर्ग ने कहा कि व्रत रखते समय महिलाएं अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। व्रत शुरू करने से पूर्व सरगी के रूप में पौष्टिक आहार अवश्य लें। जिससे पूरे दिन निर्जल व्रत रखने के साथ परिवार के प्रति अन्य जिम्मेदारियों को भी निभाया जा सके। नवविवाहित महिलाएं परिवार के बड़ों का आशीर्वाद लेकर व्रत की शुरूआत करें और बायना प्रदान करे व्रत का पारायण करें। अध्यक्ष इंदु गुप्ता व सचिव निधि बंसल ने कहा कि कोरोना काल के चलते पर्वो व त्यौहारों को मनाते समय विशेष सावधनी रखें। पति की लंबी आयु के साथ देश दुनिया को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए भी प्रार्थना अवश्य करें। उन्होंने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर होने की दिशा में भी कदम बढ़ायें। महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो परिवार मजबूत होगा। इस दौरान मेहंदी, फैंसी ड्रेस, गीत संगीत आदि को आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर अरूण बंसल, अंजलि गोयल, पूर्व पार्षद वन्दना गुप्ता, गरिमा अग्रवाल, शैली अग्रवाल, गौरी गर्ग, विनीषा गर्ग, मीरा जैन, नेहा, श्रेया, सुधा, रेनु गुप्ता, काव्या, नीलू, वर्षा गुप्ता, रूचि गुप्ता, हिमी गुप्ता आदि ने भी करवा चैथ पर्व की महत्ता पर विचार रखते हुए महिलाओं को करवा चैथ की बधाई दी। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि करवा चैथ की बधाई देत हुए कहा कि यह पर्व महिलाओं के सशक्तिकरण का भी संदेश देता है। करवा चैथ के अवसर पर सभी महिलाओं व बालिकाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने का संकल्प लेना चाहिए। यही इस पर्व की सार्थकता होगी।
Featured Post
पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी
हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
No comments:
Post a Comment