नारसन 23 नवम्बर (आशीष सैनी संवाददाता गोविंद कृपा नारसन) महिला कल्याण विभाग उततराखंड की ओर से नवंबर माह 2020 को दत्तक गृहण अंतरराष्ट्रीय माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिला प्रोवेशन अधिकारी,हरिद्वार अविनाश सिंह भदौरिया के निर्देश अनुसार कोविड-19 से संबंधित गाईडलाईन का पालन करते हुए आज दिनांक सोमवार को विकासखंड नारसन में आयोजित शिविर में दत्तक गृहण व स्पॉन्सरशिप योजना से संबंधित 41 महिलाओं और पुरुषों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से राजकुमार गुप्ता, विपिन कुमार और आशीष कुमार आदि मोजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

संभाव आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी प्रेमानंद महाराज को दी गई श्रद्धांजलि उनकीे शिष्या राधा माता का हुआ पटाभिषेक

धर्म, संस्कृति के सच्चे संवाहक थे स्वामी प्रेमानंद महाराज : म.मं. स्वामी ललितानन्द गिरि सम्भाव आश्रम के परमाध्यक्ष ब...