नरेश बंसल के निर्विरोध राज्य सभा सदस्य बनने पर खानपुर मण्डल में हर्ष की लहर। लक्सर /रायसी 2 नवम्बर (पवन आर्य सवांददाता गोविंद कृपा लक्सर) उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद नरेश बंसल जी को भाजपा कार्यकर्ताओ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी । खान पुर विधान सभा के खानपुर मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष, राहुल गोयल मण्डल उपाध्यक्ष खानपुर ने खुशी प्रकट करते हुए कहा है कि नरेश बंसल ने विभिन्न दायित्वों पर रहकर संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान दिया है एवं समाज हित में हमेशा अग्रसर रहे हैं।और नई ज़िम्मेवारी मिलने के बाद पार्टी को भी इस का लाभ प्राप्त होगा। पूर्व मंडल अध्यक्ष चरण सिंह, हर्ष प्रताप सिंह, अक्षय पंवार, सुधीर विश्वकर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप गोयल, प्रमोद शर्मा, आदि ने हर्ष प्रकट कर संगठन का आभार प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...