Subscribe To
*समस्त कुंभ मेला क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्थापित करें राज्य सरकार: संजय चोपड़ा* *समाजिक दूरी के साथ लघु व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई।* *हरिद्वार 01 नवंबर* ( विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) फुटपाथ के रेडी पटरी, फेरी टोकरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के सदस्य राजेंद्र पाल, कुमारी पिंकी तोमर के संयुक्त संयोजन में रोड़ी बेलवाला स्थित घाट पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपनी 1 सूत्रीय मांगों को लेकर मास्क पहनकर सामाजिक दूरी के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में मुख्य अतिथि लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा शामिल हुए। माँ गंगा के घाटों पर फूल-माला, चूड़ी, बिंदी बेचने वाले लघु व्यापारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ई-मेल द्वारा ज्ञापन भेजा, ज्ञापन में मांग की महाकुंभ मेला 2021 के दृष्टिगत घाटों पर फुटकर फूल- प्रसाद बेचने वाले लघु व्यापारियों को मेला क्षेत्र में वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित कर स्वतंत्र रूप से स्वरोजगार करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार समस्त मेला क्षेत्र में फुटकर कारोबारी लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में मेला प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाना न्यायपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश में पूरे भारतवर्ष के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कोरोना काल के दृष्टिगत पुनः स्थापित किए जाने को लेकर राज्य सरकारों को योजना को क्रियान्वित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने को कहा जा चुका है और इसी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व उनके परिवार के पालन पोषण के लिए 10,000 (हज़ार) की कर्ज राशि के रूप में सहायता राशि दिए जाने की प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने कहा के घाटों पर फूल-माला, प्रसाद, सिंदूर, चूड़ी बेचने वाले लघु व्यापारियों को कोरोना के नियम शर्तों के साथ प्रोत्साहित किया जाना उचित होगा। लघु व्यापार एसो. के सदस्य राजेंद्र पाल ने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में टाउन वेंडिंग कमेटी के प्रस्ताव पर 22 अक्टूबर को रोड़ी बेलवाला समस्त क्षेत्र के माँ गंगा के घाटों पर कारोबारी लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किए जाने को लेकर प्रस्ताव पास किए जा चुके हैं। वहीं, इसी के विपरीत सिंचाई विभाग द्वारा लघु व्यापारियों को घाटों पर कारोबार नहीं करने दिया जा रहा है और उनका अनावश्यक रूप से उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा शीघ्र ही मेला प्रशासन व सिंचाई विभाग यदि लघु व्यापारियों के वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता है तो 04 नवंबर के उपरांत चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे। लघु व्यापारियों की बैठक में सम्मिलित हुए प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कुमारी पिंकी तोमर को समस्त रोड़ी वाला क्षेत्र का संयोजक नियुक्त किया। लघु व्यापारियों की बैठक में लघु व्यापारी नेता गुड्डी देवी , विक्की आर्य, बाबूराम शर्मा, ओमपाल सिंह, संजय गुप्ता, अशोक कुमार, आशु रावत, टूटी सिंह, साधु शरण शर्मा, बिट्टू कश्यप, राजू गोस्वामी, मूलचंद बिष्ट, हरि प्रकाश पैन्यूली, गोपाल सिंह रावत, वीरेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Featured Post
फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल
हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
No comments:
Post a Comment