Subscribe To
संत समाज ने ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज दी भावभीनी श्रद्धाजंलि महानिर्वाणी अखाड़े के संयोजन में पावन धाम आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज के परम शिष्य अनुज ब्रह्मचारी को वेदान्त प्रकाश सरस्वती के नाम से दी गयी महंताई चादर हरिद्वार, 29 अक्टूबर। तीर्थनगरी हरिद्वार की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था पावन धाम के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज की षोडशी महानिर्वाणी अखाड़े के संयोजन एवं परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष म.मं. स्वामी असंगानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज को संत समाज ने भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की और उनके स्थान उनके परम शिष्य अनुज ब्रह्मचारी को वेदान्त प्रकाश सरस्वती के नाम से महंताई चादर देकर उनके पद पर आसीन किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी सहज प्रकाश महाराज त्याग, ज्ञान और सेवा की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में पावन धाम संस्था को जो गति प्रदान की उसके चलते हरिद्वार में पावन धाम और मोंगा में गीता आश्रम ट्रस्ट जैसी संस्थाएं समाजसेवा एवं धर्म प्रचार का केन्द्र बनी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष म.मं. स्वामी असंगानन्द महाराज ने कहा कि स्वामी वेदान्तानन्द महाराज के परम शिष्य ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज मेरे शिष्य के समान थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में धर्म प्रचार के साथ-साथ शिक्षा प्रकल्प को आगे बढ़ाने का कार्य करते हुए मोंगा सहित देश के विभिन्न शहरों में स्कूल, कॉलेज स्थापित कर संस्था को अध्यात्म और सेवा से जोड़ने का कार्य किया। मुझे विश्वास है कि जिस प्रकार स्वामी सहज प्रकाश ने संस्था को प्रतिष्ठित किया उसी प्रकार वेदान्त प्रकाश सरस्वती अपने गुरूदेव के दिखाये गये मार्ग पर चलकर उनके अधूरे कार्य को पूरा करेंगे। श्री महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज ने ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश के परम शिष्य अनुज ब्रह्मचारी को पावन धाम आश्रम का महंत नियुक्त करने की घोषणा करते हुए उन्हें नये नाम वेदान्त प्रकाश सरस्वती से महंताई चादर ओढ़ाकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर म.मं. स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरि, म.मं. स्वामी आत्मानन्द, म.मं. स्वामी आनन्द चेतन, म.मं. स्वामी प्रेमानन्द, म.मं. स्वामी गिरधर गिरि, म.मं. स्वामी शिवप्रेमानन्द, म.मं. स्वामी दिव्यानन्द, म.मं. स्वामी रामेश्वरानन्द सरस्वती, म.मं. स्वामी अर्जुन पुरी, म.मं. स्वामी हरिचेतनान्द, म.मं. स्वामी ज्योर्तिमयानन्द, म.मं. स्वामी सुमन भारती, स्वामी चिदानन्द मुनि, स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, श्रीमहंत देवानन्द सरस्वती, श्रीमहंत ललितानन्द गिरि, स्वामी दिव्यानन्द, स्वामी ऋषिश्वरानन्द, स्वामी शरदपुरी सहित विभिन्न अखाड़ों के पदाधिकारियों, संत-महंतजनों ने नवनियुक्त महंत वेदान्त प्रकाश सरस्वती को महंताई तिलक चादर देकर अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती, ट्रस्टी सुनील जोशी, मिंटू पंजवानी, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनित जौली, अनिल मिश्रा, समाजसेवी संजय वर्मा, विपिन शर्मा, मोहित कौशिक, अंशुल श्रीकुंज, महंत राजकुमार दास समेत अनेक श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।
Featured Post
फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल
हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
No comments:
Post a Comment