स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज थे समन्वयवादी संत :- त्रिवेंद्र सिंह रावत भारत माता जनहित भवन के परिसर में ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज की समाधि मंदिर का शिलान्यास और सद्गुरू देव स्मृति सदन का हुआ लोकार्पण हरिद्वार 30 नवम्बर (संजय वर्मा संपादक गोविंद कृपा) भारत माता मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज की पावन स्मृति में भारत माता जनहित भवन के परिसर में समाधि मंदिर का शिलान्यास भारत माता मंदिर के परमाध्यक्ष आचार्य म0म0 स्वामी अवधेशा नंद गिरि महाराज के सानिध्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, संघ सह कार्यवाह श्रीकृष्ण गोपाल, योग ऋषि बाबा राम देव ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज की स्मृति को चिर स्थायी बनाऐ रखने के लिए सद्गुरू देव स्मृति सदन का लोकार्पण किया गया इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज एक समन्वयवादी संत थे जिन्होंने सारे विश्व को प्रेम और बंधुत्व के सूत्र में बांधकर मानव सेवा का संदेश दिया। संघ सह सरकार्यवाह श्रीकृष्ण गोपाल आज के पूजन के मुख्य यजमान रहे। योग ऋषि स्वामी राम देव ने ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर उत्तराखंड विधान सभा के अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित विशिष्ट हस्तिया और संतजन उपस्थित रहे। संत समाज की ओर से स्वामी गोविंद गिरि देव, स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, म0म0 स्वामी यतिन्द्रा नंद गिरि, म0म0 स्वामी हरिचेतना नंद, स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी, श्रीमहंत ललिता नंद गिरि सहित संतजन उपस्थित रहे। भारत माता मंदिर समन्वय सेवा जनहित ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी आई डी शर्मा शास्त्री, श्री महंत ललितानंद गिरि महाराज एवं ट्रस्टीयो ने आयोजन में शामिल हुए अतिथियो, संतजनो का स्वागत किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...