स्वच्छता में ही होता है ईश्वर का वास : डॉ. सतेन्द्र कुमार ऋषिकेश महाविद्यालय की रेंजर्स ने नगर निगम के सहयोग से वृहद स्तर पर चलाया सफाई अभियान ऋषिकेश, 28 नवम्बर। ( दीपक पंत संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सहायक रेंजर लीडर प्रियांशी राजपूत के नेतृत्व में सभी रेंजर्स द्वारा क्लीननेस कैम्पेन के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश के साथ मिलकर स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता के उद्देश्य से भरत विहार कॉलोनी में घर-घर जाकर वहां के निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और साथ ही निगम कर्मियों के साथ मिलकर कॉलोनी में मौजूद कूड़ा-कचरा उठाया व क्षेत्रवासियों से फीडबैक लिया। क्लीननेस कैम्पेन के लिए प्राचार्य डॉ. सुधा भारद्वाज ने नगर निगम द्वारा रेंजर्स को दिए गए सहयोग के लिये महापौर अनिता ममगई, नगरायुक्त महोदय व सैनेटरी सब इंस्पेक्टर संतोष गोसाईं का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रोवर-रेंजर्स लीडर डॉ. सतेन्द्र कुमार ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान से लोगों में अवेयरनेस हुई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आवाह्न करते हुए कहा कि वे अपने घरों एवं आस-पास साफ-सफाई रखें क्योंकि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। जहां सफाई होगी, वहां बीमारी नहीं होगी। रेंजर लीडर प्रियांशी राजपूत ने कहा कि ये कैम्पेन लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए था। इस अवसर पर अभियान में मुख्य रूप से निगम स्टाफ सहित प्रियदर्शिनी टीम की रेंजर्स अमीषा सिंह, हर्षिता कुकरेती, निकिता भण्डारी, अंकिता बिष्ट, पूजा चंदेल, शीतल रावत, सानिया नेगी, विनीता रावत, प्रियंका ग्वारी, समीक्षा रावत व पूर्वा शुक्ला ने अपना सहयोग प्रदान किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...