Subscribe To
उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु बधाई के पात्र हैं प्राचार्य एवं शिक्षक: श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ‘बी.काॅम. का परीक्षाफल विश्वविद्यालय परीक्षाओं में रहा सौ प्रतिशत’ हरिद्वार 4 नवम्बर (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) । स्थानीय एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर द्वारा बी.काॅम. षष्टम् सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया है, जिसमें एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज का परीक्षाफल सौ प्रतिशत रहा है। प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियो को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि कोरोना काल रहने के बावजूद भी विश्वविद्यालय में हमारे महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि हमारे महाविद्यालय के 145 छात्र-छात्राओं ने बी.काॅम. षष्टम् सेमेस्टर में प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। डाॅ. बत्रा ने बताया कि महाविद्यालय के 29 छात्र-छात्राओं ने 7 सीजीपीए से अधिक का ग्रेड प्राप्त कर इतिहास रचा है जिसमें कु. अल्का ने सर्वाधिक 8.02 सीजीपीए प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान, कु. मानसी ने 7.94 सीजीपीए अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व कु. अपूर्वा कौशिक ने 7.91 सीजीपीए अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त हर्षिता पाहवा, सुष्मिता, सिमरन आस्था, तानिया सचदेवा, नेहा वर्मा, श्रेया जैन, राशी चौहान, हेमन्त कुमार, राधिका अग्रवाल, परोमिता शर्मा, अंजली, मानसी उप्रेती, दिव्या अग्रवाल, आस्था गुलाटी, पारूल जैन, अंजली यादव, दीपांशु कुमार आदि 29 छात्र-छात्राओं के नाम 7 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त करने वाले वाली श्रेणी में सम्मिलित हैं। इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध सचिव श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने इस उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्राचार्य एवं काॅलेज स्टाफ को अपनी बधाई प्रेषित की। उन्होंने छात्रा-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की भी कामना की। श्रीमहन्त ने कहा कि सीमित संसाधनों एवं विपरीत परिस्थिति के बावजूद छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की गयी। मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. मन मोहन गुप्ता, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ तेजवीर सिंह तोमर, सुषमा नयाल, अंकित अग्रवाल, मोहन चन्द्र पाण्डे, वेद प्रकाश चौहान, होशियार सिंह चौहान, संजीत कुमार आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।
Featured Post
वैश्य बंधु महासभा का हुआ गठन डॉ विशाल गर्ग बने मुख्य संयोजक
वैश्य समाज ने किया वैश्य बंधु महासभा का गठन डा.विशाल गर्ग बने महासभा के मुख्य संयोजक हरिद्वार, 22 अप्रैल। वैश्य समाज...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment