विधार्थीयो को नैतिक, मूल्यों पर आधारित शिक्षा देने के लिए संकल्पित है विद्या भारती :- महंत रूपेन्द्र प्रकाश अखिल भारतीय विद्या भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र ने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम जाकर महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज से भेंट की। हरिद्वार 24 नवम्बर अखिल भारतीय विद्या भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र भाई साहब ने प्रदेश निरीक्षक एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर के प्रधानाचार्य विजय पाल भाई साहब के साथ प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम जाकर महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज से भेंट की ओर विद्या भारती के शिक्षा प्रकल्पो के विस्तार के विषय में चर्चा की तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश ने कहा कि देश को सास्कृतिक रूप से एक सूत्र में पिरोने और विद्यार्थीयो को नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा देने का कार्य विद्या भारती के स्कूल और कालेज कर रहे है। उन्होने ने कहा कि विद्या भारती के स्कूल बच्चों में राष्ट्र भक्ति की भावना को भरते हुए देशभक्त बनाते हैं। अखिल भारतीय विद्या भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र भाई साहब ने बताया कि इन दिनों प्रदेश भर में विद्या भारती के शैक्षणिक प्रशिक्षण शिविर चल रहे है जिसमें प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड में प्रवास में है। उन्होने कहा कि प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम तीर्थ नगरी हरिद्वार मे धर्म और सेवा का केंद्र है जिसका सफल संचालन और संरक्षण महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज कर रहे हैं और संस्था को सेवा कार्यो से जोड कर आगे बढा रहे है। इस अवसर पर विद्या भारती उत्तरांचल के प्रदेश निरीक्षक एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर के प्रधानाचार्य विजय पाल भाई साहब ने भी महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश के साथ विचार विमर्श किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...