बिटिया को मिले न्याय :डा0 विशाल गर्ग

 मासूम के दरिंदों को चौराहे पर फांसी की सजा दिलाने को अग्रसेन महासभा ने सौंपा ज्ञापन 

श्री अग्रसेन महासभा उत्तराखंड की ओर से हरिद्वार पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डाॅ राजुल एल देसाई को ज्ञापन सौंपा। उनसे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और अधिक कड़े कदम उठाने की मांग उठाई। उन्होंने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म व उसके बाद उसकी नृशंस हत्या की गई है, इसेे लेकर चर्चा की गई। इसमें अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग उठाते हुए फरार अभियुक्त को जल्द से जल्द पकड़ने मांग उठाई। 

महासभा के बैनर पर वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डाॅ राजुल एल देसाई को ज्ञापन सौंपकर मासूम के दरिंदे को फांसी की सजा दिलाने की मांग उठाते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अभी के आरोपी फरार है, उसे जल्द गिरफतार किया जाए। डाॅ विशाल गर्ग ने कहा कि जिस तरह से एक 11 साल की मासूम बेटी को दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बताते हुए अपना अपराध छुपाने के लिए मासूम का बेरहमी से कत्ल कर दिया, ऐसे दरिंदे को जीने का कोई हक नहीं है। ऐसे दरिंदे को फांसी की सजा चैराहे पर मिलनी चाहिए, ताकि अन्य कोई व्यक्ति इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न कर सके। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि जिसकी खेलने की उम्र थी और उसकी जीवन लीला समाप्त होना दुखदायी है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति को सभी अपने परिवार का व्यक्ति मानते हैं, लेकिन उसे सभी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है, ऐसे आरोपी ने रिश्ते को भी कलंकित किया है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने कहा कि इस प्रकरण से देवभूमि कलंकित हुई है। इससे हर अभिभावक चिंता में डूबा हुआ है कि कैसे बेटी सुरक्षित रह सकेंगी। इस दौरान सदस्य डाॅ राजुल एल देसाई ने मामले को गंभीर बताते हुए समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महामंत्री डॉ विशाल गर्ग, प्रदेश संयोजक तेज प्रकाश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, प्रदेश सचिव राजेंद्र जिंदल, जिलाध्यक्ष नमन अग्रवाल, नितिन मंगल, युवा जिलाध्यक्ष रजत जैन, ठाकुर विक्रम सिंह नाचीज आदि शामिल हुए।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...