लघु व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन


 *हरिद्वार 18 दिसंबर,*(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  फुटपाथ के कारोबारी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहनकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में  समस्त पंचपुरी क्षेत्र में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर उनके कारोबारी स्थानों से हटाए जाने के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया व जिला अधिकारी महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल को सौंपा। ज्ञापन में लघु व्यापारियों ने मांगों को दोहराया नगर निगम द्वारा प्रस्तावित 15  वेंडिंग जॉन में नगर निगम में पंजीकृत लघु व्यापारियों को स्थापित व व्यवस्थित किये जाने के उपरांत पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जाए। ज्ञापन में यह भी मांग की राष्ट्रीय  शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लक्ष्य निर्धारित कर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को समस्त कुंभ मेला क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में स्वतंत्र कारोबार की अनुमतियां प्रदान की जाए।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा मार्च वर्ष 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतवर्ष के 50 लाख रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना की घोषणा की गई थी, लेकिन इसके विपरीत हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रबल इच्छा शक्ति ना होने के कारण रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र सरकार की महा योजना की दरकार है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन की अगुवाई में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के संगठनों को आमंत्रित कर कुंभ मेले से पूर्व वेंडिंग जॉन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा। चोपड़ा ने कहा यदि शीघ्र ही गंगा के घाटों व शहरी क्षेत्र से हटाए गए रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को पुनः स्थापित नहीं किया गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे।


लघु व्यापारियों की न्यायसंगत मांगों का समर्थन करते हुए उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच से भगवानदास जोशी, कालूराम जयपुरिया ने संयुक्त रूप से कहा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन अवधि से अब तक रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी अपना सामान्य कारोबार संचालित कर नहीं पा रहे थे, वही अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके कारोबार से बेदखल कर प्रशासन द्वारा रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के साथ अन्याय जैसा प्रतीत होता है। उन्होंने यह भी कहा जब नगर निगम प्रशासन द्वारा वेंडिंग जॉन चिन्हित कर दिए गए हैं तो लघु व्यापारियों को समाहित क्यों नहीं किया जा रहा है, यह एक जांच का विषय है।


लघु व्यापार एसो. के नगर संयोजक राजेंद्र सिंह पाल, मंजुल तोमर (पिंकी) ने संयुक्त रूप से कहा रोड़ी बेलवाला व घाटों पर फूल प्रसाद, बिंदी, चूड़ी, माला बेचने वाले फुटपाथ के लघु व्यापारी को कुंभ मेला प्रशासन द्वारा दो महीनों से बेरोजगार किया हुआ है और केंद्र सरकार व राज्य सरकार में नगर निगम 10,000 की कर्ज राशि दिए जाने के झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र व राज्य सरकार की रेडी पटरी वालो के लिए जन कल्याणकारी योजना का लाभ लघु व्यापारियों को दिया जाना दूर की कौड़ी है।


सिटी मजिस्ट्रेट कार्यलय पर जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपते प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों में मुन्नी देवी, गीता कलावती, सीमा देवी, पुष्पा दास, बिमला रावत, अनिता शर्मा, गुड्डी देवी, नीरा देवी, गायत्री, कामनी मिश्रा, मानो देवी, प्रभा देवी, सुशीला देवी, मीरा सत्यवती, नीतू अग्निहोत्री, दीपा भारती, शिवकुमार शर्मा, अंकित सिंह, विजय कुमार, आशीष कुकरेती, नितिन चोपड़ा, मुकेश कुमार, जगननाथ, धारा सिंह, रामनाथ विश्नोई, ओमप्रकाश कश्यप, जगदीश चौधरी, साधुशरण पंडित, प्रेमपाल सिंह, चंद्रप्रकाश टूटी आदि भारी संख्या में लघु व्यापारी शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...