उत्तराखंड सरकार 1जनवरी से ही करे कुंभ मेले के आयोजन का प्रचार प्रसार :-आशुतोष शर्मा

हरिद्वार 30 दिसम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) होटल एसोशिएसन के पदाधिकारीयो ने कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत से मिल कर भव्य कुम्भ मेले के आयोजन प्रचार प्रसार शीघ्र करवाने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि कुम्भ मेले के आयोजन को लेकर फैली भ्रांतियो को दूर करने के लिए 1जनवरी से प्रचार प्रसार के माध्यमो ,मीडिया के माध्यम से भव्य कुंभ मेले के आयोजन का संदेश दे जिससे तीर्थ यात्री होटलो, धर्मशालाओ में कमरे बुक करवाने के साथ हरिद्वार आने की तैयारी शुरू करे। हरिद्वार होटल एसोशिएसन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, मिंटू पंजवानी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल आज कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत से मिला और कुम्भ मेला प्रशासन तथा सरकार से भव्य, दिव्य कुम्भ मेले के आयोजन का सकारात्मक संदेश देने का आग्रह किया। आशुतोष शर्मा ने कहा कि  सरकार और मेला प्रशासन की कुम्भ मेले को लेकर घोषणा न करने की नीति से जनमानस में गलत संदेश जा रहा है। मिंटू पंजवानी ने कहा कि इस प्रकार की ढुलमुल नीति से सरकार की छवि भी धुमिल हो रही हैं। इस अवसर पर होटल एसोशिएसन के पदाधिकारी उपस्थिति रहे।                                                                             ं

 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...