आध्यात्मिक ऊर्जा के पुंज है मठ मंदिर :-अनिरूद्ध भाटी मौनी मंदिर आश्रम मे सम्पन्न हुआ धार्मिक अनुष्ठान हरिद्वार 9 दिसंबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भूपतवाला स्थित प्राचीन धार्मिक संस्था मौनी मंदिर आश्रम में आश्रम और मंदिर के संचालक पंडित बाल गोविंद के संयोजन में मौनी मंदिर के संचालक रहे स्व0 हरि प्रसाद पांडे की छठी पुण्य तिथि पर यज्ञ हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें भूपतवाला क्षेत्र के संतजनो, जनप्रतिनिधीयो ने प्रतिभाग किया और स्व0 हरि प्रसाद पांडे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर निगम में भाजपा दल के उपनेता पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि हमारी उन्होने ने कहा कि धार्मिक संस्थाए, मठ, मंदिर आध्यात्मिक ऊर्जा के पुंज है जिनके मूल में संतजनो का जप तप समाहित है।उन्होने ने कहा कि मौनी मंदिर आश्रम एक शताब्दी से ज्यादा प्राचीन संस्था हैं जो खडखडी भूपतवाला क्षेत्र की पहचान हुआ करती थी और आज भी सेवा और धर्म संस्कृति का केंद्र बनी हुई हैं। पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि मौनी मंदिर के संचालक स्व0 हरि प्रसाद पांडे गीता, भागवत और रामायण के मर्मज्ञ तथा प्रकांड ज्योतिषाचार्य थे। उन्हीं की परंपरा को उनके शिष्य पंडित बाल गोविंद आगे बढा रहे है। पार्षद विनीत जौली, अनिल वशिष्ठ, विदित शर्मा ने स्व0हरि प्रकाश पांडे को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मौनी मंदिर का अन्नकूट महोत्सव, कृष्ण जन्माष्टमी, शिवरात्रि पर्व, एक विशिष्ट आयोजन हुआ करता था जो इस क्षेत्र की पहचान हुआ करता था। इसका सारा श्रेय संस्था के संचालको को जाता है। इस अवसर पर उमेश शर्मा, सुभाष वर्मा, संदीप गोस्वामी, ललित पुरी, दीपांशु विधार्थी, संजय वर्मा, सूर्य कांत शर्मा, सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...