सुप्रयास कल्याण समिति रजि. हरिद्वार की ज्ञान गोष्ठी कमेटी की बैठक आयोजित
हरिद्वार, 28 दिसम्बर।(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
सुप्रयास कल्याण समिति रजि. हरिद्वार की ज्ञान गोष्ठी कमेटी की बैठक बिश्नोई बाड़ा आश्रम, भीमगोडा हरिद्वार में संस्थाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में आहुत की गयी जिसमें श्रीमती हर्ष कालरा, श्रीमती विनीता बलूनी, श्रीमती नीतू तिवारी, कुं. शिवांगी ठाकुर, डा. सत्यनारायण शर्मा, कौशल किशोर मित्तल, नीरज ममगाई, सोमित डे द्वारा सुप्रयास द्वारा प्रायोजित तथा स्थानीय छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु संस्था के ज्ञान गोष्ठी प्रकल्प का 15 वर्षों के पश्चात दिनांक 3 जनवरी 2021, दिन रविवार से पुनः प्रारम्भ करने हेतु उसकी कार्य योजना, समिति निर्धारण आदि की रूपरेखा, कार्य प्रणाली पर कुछ चयनित छात्रों, अभिभावकों के साथ संवाद कर अंतिम स्वरूप प्रदान किया गया। प्रथम गोष्ठी का विषय व्यक्तित्व विकासः परिचय, प्रकार व किर्यान्वयन निश्चित किया गया तथा सबको उत्तरदायित्व निर्धारित किये गये।
No comments:
Post a Comment