भाजपाईयो ने मनाया अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन



*भगवानपुर* 25 दिसंबर (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) 


भगवानपुर नगर पंचायत कार्यालय में पूर्व राज्य मंत्री एवं सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी जयंती बनाकर चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि! इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री एवं सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी एक अच्छे इंसान और नेता होने के साथ एक अच्छे वक्ता भी थे। भले ही कई सालों से लोगों ने उनकी आवाज न सुनी हो, लेकिन उनके प्रभावी भाषण और कविताएं आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। उन्होंने कहा है कि इतना ही नहीं बल्कि परमाणु परीक्षण के दौरान जब अटल जी ने देश को संबोधित किया था तब उनका यह कदम लोगों द्वारा काफी सराहा गया था। फिल्म परमाणु में उनके इस योगदान को बेहतर तरीके से दर्शाया गया है। नब्बे के दशक में उस देश को शक्तिशाली माना जाता था, जिसके हाथ में परमाणु हथियार होते थे। साल 1998 में जब वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे, तब उन्हीं की अगुवाई में भारत ने परमाणु का सफल परीक्षण किया था। उपस्थित के दौरान सुनील बंसल मंडल अध्यक्ष,सुशील चेयरमैन,अनिल सैनी जिला पंचायत सदस्य,अयूब सभासद,रविंद्र,प्रेम,सुरेंद्र वर्मा,शेर सिंह, आदेश कुमार, बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल, नितिन पुंडीर, मैन पाल सिंह, इत्यादि लोगों उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...