लघु व्यापारियों की बैठक

 *हरिद्वार 15 दिसंबर,* (विनीत गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल) 


 कनखल क्षेत्र के फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक चौक बाजार स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में समाजिक दूरी के साथ आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की, संचालन नगर संयोजक राजेंद्र पाल ने किया। बैठक के माध्यम से नगर निगम व जिला प्रशासन से मांग की अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है उसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए। बैठक के माध्यम से लघु व्यापारियों ने यह भी मांग की सिंहद्वार, देश रक्षक चौक, दादू बाग, हनुमानगढ़ी, कनखल चौक बाजार, दक्ष रोड, बंगाली मोड़, आर इंटर कॉलेज रॉड, श्रीयंत्र मंदिर इत्यादि कनखल के समस्त क्षेत्रों में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का वर्ष 2018 के नगर निगम के सर्वे के अनुसार कनखल क्षेत्र का अलग सेक्टर विभाजित कर कुंभ मेला 2021 के दृष्टिगत स्थानीय पार्किंग के नजदीक रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित किए जाने की मांग को दोहराया।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा भारत सरकार व राज्य सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को आत्मनिर्भर करने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत प्रथम रूप से जिला प्रशासन की अगुवाई में अक्टूबर- नवंबर माह में ऋषिकुल के मैदान में मेला लगा कर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का पंजीकरण किया जाता रहा और भारत सरकार द्वारा कर्ज़ के रूप में 10-10,000 (हज़ार) की सहायता राशि दिए जाने के लिए रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के आवेदन भी प्राप्त किये गए, वही अब उसके विपरीत जिला प्रशासन द्वारा पूर्व के प्रस्तावित वेंडिंग जॉनो में कारोबारी लघु व्यापारियों को उनके रोजगार से हटाकर लघु व्यापारियों को बेरोज़गार किया जाना न्यायसंगत नही है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन को रेडी पटरी के संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनके सुझाव पर आगे की कार्रवाई के लिए नगर निगम प्रशासन को निर्देशित किया जाना चाहिए। एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को भारत वर्ष में आत्मनिर्भर करने के लिए अभियान चलाए जा रहे है वहीं केंद्र व राज्य सरकार की रेडी पटरी के (स्ट्र्रेट वेंडर्स) के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को दरकिनार कर उनका शोषण व उत्पीडन किया जाना न्यायपूर्ण नही है।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. नगर संयोजक राजेंद्र पाल, वरिष्ठ व्यापारी नेता भोगराज लोधी, श्री कृष्ण लोधी, बसंत कुमार ने संयुक्त रूप से कहा जगजीतपुर, कनखल, बैरागी कैंप इत्यादि क्षेत्रों में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की काफी जनसंख्या है बहुत से लघु व्यापारियों का नगर निगम प्रशासन द्वारा पंजीकरण कर परिचय पत्र दिए जा चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन की अगुवाई में अतिक्रमण अभियान के दौरान रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का सामान जप्त किया जा रहा है व उनके कारोबार संसाधनों को नष्ट किया जा रहा है जोकि राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, उत्तराखंड नगरीय नीति नियमावली का घोर उल्लंघन है। उन्होंने चेतावनी दी जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन पहले रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत  व्यवस्थित करें, यदि लघु व्यापारियों की मांगों को नजरअंदाज किया गया तो घेराव किये जायेंगे।


बैठक में सोनू लोधी, मक्खन लोधी, सतीश कुमार, रंजीत, राकेश कुमार, राजू यादव, संजय कुमार, जतिन, मक्खन सिंह, ओमप्रकाश, विष्णु लोधी, राकेश गुप्ता, ललित, तुलसीदास, नन्द किशोर, विश्वनाथ आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...