हरिद्वार /शाहपुर 22 दिसंबर (धर्मेंद्र चौहान संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा)  ग्राम शाहपुर शीतलाखेड़ा में  श्री पंचायती अखाडा बड़ा उदासीन निर्वाण राजघाट कनखल हरिद्वार के सौजन्य से कम्बल वितरण किये। इस अवसर पर महंत जयेन्द्र मुनि कोठारी जी शाहपुर शीतलाखेड़ा अखाड़ा,महंत श्री महेश्वर दास जी,महंत दुर्गादास जी,महंत दामोदर दास जी कोठारी कनखल , महंत दर्शनदास जी,महंत निर्मलदास जी,महंत ब्रहम दास जी, महंत प्रेमदास जी,महंत हरिचेतनानंद जी,महंत कमलदास जी,हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद जी लक्सर विधायक संजय गुप्ता जी, SP देहात स्वपन किशोर सहित संत, महंत और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक स्वामी यतीश्वरा नंद महाराज ने बडा अखाड़ा उदासीन के सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रति वर्ष बडा अखाड़ा उदासीन विभिन्न गाँवो मे शीतकाल में कम्बल वितरण करता है जिससे ग्रामीणो को सर्दी से राहत मिलती है। इस अवसर पर संत, महंतजनो ने भी विचार प्रकट किये और कम्बल वितरण किये। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारत विकास परिषद ने निखिल वर्मा को सौंपा प्रांतीय संगठन सचिव का दायित्व

* भारत विकास परिषद में निखिल वर्मा बने प्रांतीय संगठन सचिव*                   हरिद्वार 21 अप्रैल  भारत विकास परिषद की पंचपुरी श...