करूणा और वात्सल्य की प्रति मूर्ति थी माता स्वामी दर्शानानंद: .स्वामी हरि चेतना नंद
श्री गरीबदास परमानन्द आश्रम में संत समाज ने ब्रह्मलीन स्वामी दर्शाना नंद को दी भाव भीनी श्रद्धांजलि
हरिद्वार 25 दिसंबर ( अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
गरीबदासी सम्प्रदाय की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री गरीबदास परमानंद आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी दर्शाना नंद माता को उनकी चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर म0म0 स्वामी हरिचेतना नंद महाराज की अध्यक्षता और स्वामी परमानन्द महाराज के सानिध्य और स्वामी केशवा नंद के संयोजन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें संतजनो ने ब्रह्मलीन स्वामी दर्शाना नंद माता को उनकी चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। म0म0 स्वामी हरिचेतना नंद महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी दर्शाना नंद माता करूणा और वात्सल्य की प्रति मूर्ति थे, भगवान श्री कृष्ण की उपासक माता दर्शाना नंद विदूषी संत थी। स्वामी जगदीश आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी योगेन्द्रा नंद महाराज ने कहा कि माता दर्शना नंद, भागवत कथा, रामायण की मर्मज्ञ थे उन्होने अपना सारा जीवन धर्म और अध्यात्म के प्रचार प्रसार में व्यतीत किया। श्रद्धांजलि समारोह में पधारे संतजनो का स्वागत करते हुए स्वामी केशवा नंद महाराज ने कहा कि गुरूदेव स्वामी परमानन्द महाराज की कृपा और ब्रह्मलीन स्वामी दर्शाना नंद महाराज का आशीर्वाद सदैव मुझ अकिंचन शिष्य पर बना रहा वे ज्ञान ,जप तप के पुंज है उनही कि कृपा से मुझे म0म0 स्वामी हरिचेतना नंद जी का संरक्षण प्राप्त हुआ। नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उप नेता अनिरूद्ध भाटी ने माता दर्शनानंद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि खडखडी भूपतवाला क्षेत्र में परमानन्द आश्रम एक प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था हैं जिसे अपने जप तप से स्वामी परमानन्द महाराज और ब्रह्मलीन स्वामी माता दर्शनानंद ने सिद्ध पीठ बना दिया। इस अवसर पर म0म0 स्वामी सुरेन्द्र मुनि, म0म0 स्वामी प्रेमानंद महाराज, महंत कमल दास, महंत दुर्गा दास, महंत सुमित दास, स्वामी हरिहरा नंद, महंत रविदेव शास्त्री, महंत दिनेश दास, महंत विवेकानंद, महंत कृष्णा नंद, महंत उमा नंद, महंत नित्या नंद, महंत रामानंद, आदि संतजनो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ब्रह्मलीन स्वामी दर्शाना नंद माता को नमन किया।
No comments:
Post a Comment