मेला अधिकारी से मिले तीर्थ पुरोहित

हरिद्वार/ज्वालापुर (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) 


 29 दिसंबर  श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान व तीर्थ पुरोहित समाज का एक प्रतिनिधि मंडल आज कुम्भ मेला आई जी संजय गुंजयाल जी से मिला व आगामी कुम्भ मेले के विषय में विचार विमर्श विस्तार से चर्चा हुई व ज्वालापुर में पेशवाई मार्ग पर चल रही मीट मास की दुकानों को बंद कराने की माँग पुरोहित समाज ने की बताया के पहले मात्र एक दुकान हुआ करती थी दुख का विषय है के आज पूरा बाज़ार बन गया है ये हरिद्वार तीर्थ की मर्यादा के विपरीत है इस मीट बाज़ार को जल्द से जल्द बंद कराया जाएगा प्रतिनिधि मंडल में धड़े के मंत्री उमाशंकर वशिष्ठ, अनिल कौशिक, सचिन कौशिक, सत्य नारायण शर्मा,संजय खजानके, सौरभ सिखौला,पवन पचभैय्या, प्रदीप निगारे, वासु लूतीये आदि पुरोहित मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

गुरुकुल आयुर्वैदिक कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया हरिद्वार, 8 मार्च उ...