ऋषि कुल आयुर्वेदिक कालेज में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प

हरिद्वार 24 दिसंबर (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)    उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, ऋषिकुल परिसर ,हरिद्वार के  स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग द्वारा माननीय कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून, प्रो डॉ सुनील कुमार जोशी,  परिसर निदेशक, ऋषिकुल परिसर  प्रो डॉ अनूप कुमार गक्खड़  एवं  चिकित्सा  अधीक्षक, प्रो  डॉ के. के. शर्मा के  मार्गदर्शन में सन्धिविकार के परामर्श हेतु  दो दिवसीय  निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया  गया जिसमें  कोरोना से बचाव हेतु निःशुल्क   पैकेट "ओजस क्वाथ",एवं विभिन्न औषधियों का वितरण किया, साथ ही  शिविर में आये मरीजों को  कोरोना से बचाव सम्बंधित जानकारी दी गयी एवं  पेमफ्लेट   वितरित किये गये l

इस अवसर पर  शिविर संयोजक  एसो. प्रो. &विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त एवं योग  डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय ;सह संयोजिका स्वस्थवृत्त एवं योग  वि. की असिस्टेंट प्रो. डॉ प्रियंका शर्मा, योगाचार्य डॉ  ज्ञान  प्रकाश सिंह  ने उपस्थित सभी मरीजों को रोग सम्बंधित परामर्श के साथ  सयमित  दिनचर्या,सोशल डिस्टेंस का  पालन, सही तरीके से  मास्क को  पहनना आदि कोविड गाइड लाइन का पालन करना,इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग, प्राणायाम, ऋतु अनुसार संतुलित पोषक आहार आदि   को  अपनाने की सलाह दी गयी जिससे  शरीर हर प्रकार के रोगों व वायरसों से लड़ने में सक्षम हो जाता है,अतः सभी को इसका उपयोग करना चाहिए व अन्यों को भी इस हेतु प्रेरित करना चाहिए। 

इस अवसर पर एम0डी 0 स्कॉलर तृतीय वर्ष, शरीर रचना विभाग  डॉ आकांक्षा गुप्ता, अगद तंत्र विभाग की एम. डी. स्कॉलर डॉ  ज्योतिका नेगी, डॉ प्रियंका चौधरी, काय चिकित्सा विभाग की  एम. डी. स्कॉलर डॉ  अर्चना, एवं  इंटर्न   अजय, मिनाक्षी, अंकिता; चीफ फार्मासिस्ट जे


. एस. नेगी, हॉस्पिटल  सहायक   मोहित, राजेश, रिंकू आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया lइस शिविर में कोविड -19 बीमारी से  सम्बंधित प्रोटोकॉल का  पालन किया  गया l इस दो दिवसीय  निःशुल्क  चिकित्सा शिविर का  26/12/2020 को  समापन किया  जायेगा इसलिए शनिवार (26/12/2020) को भी सन्धि सम्बंधित विकारों के मरीजों को केम्प में आने की  अपील की  गयी है l

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...