हरिद्वार के सर्द मौसम में गर्म हुआ नगर निगम का माहौल

मेयर ने प्रेस वार्ता में नगर विकास मंत्री के सिर फोड़ा बदहाल सफाई व्यवस्था का ठीकरा। भाजपा पार्षदो ने बुद्धवार को मेयर के द्वारा बुलाई गई बोर्ड बैठक को बताया असंवैधानिक किया विरोध, मेयर ने प्रेस वार्ता में यू टर्न लेते हुए अपने प्रस्ताव एजेंडे में शामिल न करने का आरोप लगाते हुए बोर्ड की बैठक स्थगित की। 




 सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के बाद ही आहूत की जाये बोर्ड बैठक : सुनील अग्रवाल

भाजपा पार्षद दल ने मेयर व मुख्य नगर अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार, 29 दिसम्बर। बुधवार को मेयर द्वारा आहूत बोर्ड बैठक से पहले शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग करते हुए भाजपा पार्षद दल ने मेयर और मुख्य नगर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 

इस अवसर पर नेता भाजपा पार्षद दल सुनील अग्रवाल ने कहा कि केआरएल द्वारा सफाई व्यवस्था छोड़ने के उपरांत सभी 60 वार्डों में सफाई व्यवस्था बदहाल है और मेयर बोर्ड अधिवेशन बुलाने पर अमादा है। उन्हांेने कहा कि पहले विशेष सफाई अभियान चलवाकर सभी वार्डों को कूड़े के ढेर से निजात दिलायी जाये तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाये। इसके बाद ही बोर्ड अधिवेशन बुलायी जाये। 

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि बोर्ड अधिवेशन से पूर्व कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करवाना नगर निगम की परम्परा रही है लेकिन नगर निगम की परम्पराओं से अनभिज्ञ मेयर बिना कार्यकारिणी से सलाह-मशविरा किये ही बुधवार को बोर्ड अधिवेशन बुलवा रही है जिसका कोई औचित्य नहीं है।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि बोर्ड अधिवेशन से पूर्व बुलायी जाने वाली कार्यकारिणी में बैठक में जनहित के सभी प्रस्ताव पार्षदों द्वारा एजेण्डे में शामिल करवाये जाते हैं जिससे बोर्ड बैठक में सकरात्मक और न्याय संगत जनहित के मुद्दे उठाये जा सके और जनता की समस्याओं का भी समाधान हो लेकिन मेयर ने इसके विपरित तुगलकी फरमान जारी कर बोर्ड बैठक आहूत करने का जो निर्णय लिया है वह नगर निगम और पार्षदों की भावनाओं के विपरित है।

भाजपा पार्षद के सचेतक लोकेश पाल ने कहा कि भविष्य में बोर्ड बैठक आहूत होने से लगभग 1 सप्ताह पूर्व सभी पार्षदों को एजेण्डा प्रेषित की जाये जिससे बोर्ड बैठक में उठने वाले मुद्दों और विषयों की जानकारी पार्षदों को हो सके।

इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों मुख्य रूप से पार्षद सपना शर्मा, सुनील कुमार पाण्डे, राधेकृष्ण शर्मा, विनित जौली, नितिन शर्मा माणा, किशन बजाज, मनोज परलिया, रेनू अरोड़ा, गौरव भाटिया, हितेश चौधरी, प्रशांत सैनी, नागेन्द्र राणा, सुरेश शर्मा, गौरव बांगा, विपिन शर्मा, योगेन्द्र सैनी, पुष्पा शर्मा, विकास कुमार, विनित चौहान, सचिन अग्रवाल, योगेन्द्र अग्रवाल, जौली प्रजापति सहित नामित और निर्वाचित पार्षद शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...