न ई दिल्ली 27 दिसंबर (कमल वर्मा नामदेव)
भारतीय बौद्ध संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नई दिल्ली के एन डी एम सी सभागार में आयोजित महिला कल्याण एवं सशक्तिकरण सम्मेलन एवं अटल स्मृति सम्मान समारोह 2020 कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा, जनपद सहारनपुर की जिला महामंत्री श्रीमती रक्षा नामदेव जीw/o श्री विवेक नामदेव जी ननौता उत्तर प्रदेश को दिल्ली प्रदेश से सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी के द्वारा अटल स्मृति सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता भन्ते संघप्रिय राहुल जी ने की एवं कार्यक्रम में अतिथि श्री जी किशन रेड्डी जी ( गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार ) श्री फग्गन सिंह कुल्सते ( इस्पात मंत्री, भारत सरकार), श्री सत्यनारायण जटिया ( पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार ), श्री विनोद सोनकर जी ( राष्ट्रीय मंत्री, भाजपा ), श्रीमती मंजू दिलेर जी ( सदस्य, सफाई कर्मचारी आयोग ), श्री रामबीर विदुडी जी ( नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधान सभा ), व श्री रमेश रतन जी ( चेयरमैन, रेलवे बोर्ड, भारत सरकार) रहे
*नामदेव समाज उत्थान समिति उत्तराखंड की ओर से श्रीमती रक्षा नामदेव जी व श्री विवेक नामदेव जी को बहुत-बहुत बधाई*
*नामदेव समाज को आप पर गर्व है*
No comments:
Post a Comment