हरिद्वार 30 दिसंबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर अनुसूचित मोर्चा के नवनियुक्त जिले एवं मंडलों के अध्यक्षों की स्वागत एवं परिचय बैठक का आयोजन किया गया नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की रीति नीति से अवगत कराया गया तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भी आग्रह किया गया जिसमें हरिद्वार जिले के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान एवं जिला महामंत्री विकास तिवारी , अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेलू राम प्रधान , अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री चत्रसेन एवं अनुसूचित मोर्चा के दोनों जिला महामंत्री संजय एवं जुगेंद्र कुमार एवं जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा एवं सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहें| जिला अध्यक्ष द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर बधाई एवं शुभकामनाएं और मार्गदर्शन प्रदान किया गया| वही जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेलू राम प्रधान ने जिले के सभी पदाधिकारियों एवं मंडलों के सभी अध्यक्षों को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति एवं योजनाओं से अवगत कराया और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया! सूचनार्थ -लव शर्मा जिला कार्यालय प्रभारी भाजपा हरिद्वार
No comments:
Post a Comment