श्रीस्वामिनारायण आश्रम में मोक्षदा एकादशी अनुष्ठान

 अक्षय पुण्य देनेवाली है मोक्षदा एकादशी :स्वामी हरिबल्बभ दास शास्त्री 

श्रीस्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई मोक्षदा एकादशी 

हरिद्वार 25 दिसंबर  तीर्थ नगरी हरिद्वार मे मार्गशीर्ष मास की एकादशी विभिन्न आश्रमो में भगवान श्री हरि की पूजा अर्चना के साथ मनाई गई। भूपतवाला के श्रीस्वामिनारायण आश्रम में श्रीस्वामि हरिबल्बभ दास शास्त्री महाराज के पावन सानिध्य और संचालक स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री महाराज के संयोजन में गुजरात से आऐ श्रद्धालु भक्तजनो  ने यज्ञ हवन, गौ पूजन, संत मंडली को भोजन, दान, दक्षिणा दे कर पुण्य अर्जित किया इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तजनो को आशीर्वाद देते हुए श्रीस्वामी नारायण आश्रम भूपतवाला के परमाध्यक्ष श्रीस्वामि हरिबल्बभ दास शास्त्री महाराज ने कहा कि मार्गशीर्ष माह जिसे धनु मास भी कहा जाता है इस माह में गौ, गंगा, तुलसी पूजन से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती हैं। उन्होने ने कहा कि मोक्षदा एकादशी के दिन गंगा स्नान, यज्ञ, गौ पूजा और श्री हरि के नाम के जाप से अक्षय ऊर्जा और प्रभु कृपा शीघ्र प्राप्त हो जाती हैं।  स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री महाराज ने कहा कि मोक्षदा एकादशी का हमारे हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन अल्प मात्रा में किया शुभ कर्म भी अक्षय पुण्य प्राप्त करने का माध्यम बनता हैं। इस अवसर पर जयेन्द्र स्वामी, योगेश भगत, कृष्ण बल्लभ दास, गंगा दास महाराज आदि ने भगवान श्री स्वामिनारायण नारायण की विशेष पूजा अर्चना कर भक्तजनो को आशीर्वाद दिया।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...