प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए गंगा पूजन

 भाजपाईयों ने मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर किया गंगा पूजन

नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में भाजपाईयों ने किया सर्वानन्द घाट पर मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर गंगाजी का पूजन और दुग्धाभिषेक

हरिद्वार, 30 दिसम्बर। (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने नगर निगम में पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में उत्तरी हरिद्वार स्थित सर्वानन्द घाट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के शीघ्र  स्वस्थ होने की कामना को लेकर गंगाजी का पूजन और दुग्धाभिषेक किया साथ ही हरिद्वार में मासूम बेटियां की निर्मम हत्या पर शोक प्रकट करते हुए उसकी आत्मा की शांति के लिए मां गंगाजी से प्रार्थना की।

इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शीघ्र स्वस्थ हो, ईश्वर उनको दीर्घायु करे इसी भावना के साथ आज यह आयोजन किया गया। साथ ही हम उस दिवंगत आत्मा के लिए भी मां गंगाजी से प्रार्थना है जो अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गयी है। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के अस्वस्थ होने से पूरा प्रदेश चिंतित हैं। ऐसे समय में हम सब उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 

शहर व्यापार मण्डल के महामंत्री अमित गुप्ता, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश का समग्र विकास हो रहा है। उनको अस्वस्थ हो जाना हम सबके लिए चिंता का विषय है। हमें आशा ही नहीं अपितु विश्वास भी है कि वे शीघ्र ही स्वस्थ होकर पुनः राज्य की कमान संभालेंगे।

इस अवसर पर पार्षद विनित जौली, शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कमल बृजवासी, शहर व्यापार मण्डल के महामंत्री अमित गुप्ता, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार संजय वर्मा, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, रवि चौहान, अर्चित चौहान, गौरव सचदेवा, दिनेश शर्मा, गुलशन भसीन, दिव्यम यादव, पं. सुशील शर्मा, देवेन्द्र गिरि, विशाल गुप्ता, भारत नन्दा, सोनू पंडित, सुमित श्रीकुंज आदि समेत भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...