गंगा नहा कर पुण्य के कमाऐ पोलिथिन गाय को खिला कर गौ हत्या के पाप से बचे:महंत दुर्गेशा नंद सरस्वती

हरिद्वार 23 दिसंबर (विनित गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल) 


मानव कल्याण आश्रम के परमाध्यक्ष महंत श्री स्वामी दुर्गेशा नंद सरस्वती महाराज ने कुभ मेले में आने वाले तीर्थ यात्रीयो और संतजनो से पालिथिन मुक्त कुंभ मेले का आह्वान करते हुए कहा कि तीर्थ यात्री गंगा स्नान करे लेकिन गौ हत्या का सामान पालिथिन साथ लेकर न आऐ। गाय पालिथिन खा कर तड़प कर मरती है इसलिए गो हत्या के पाप से बचे,गंगा,गाय और धरती माता को पालिथिन से होने वाले प्रदूषण और कष्ट से बचाने का संकल्प ले। हरिद्वार आ कर गंगा में पुण्य की डुबकी  लगाऐ ,गौ माता की हत्या के पाप के भागी न बने। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पैरा थ्रो बाँल चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने जीता कांस्य पदक

  *नेशनल पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप 2024 में उत्तराखंड दिव्यांग महिला टीम ने जीता कांस्य पदक*   हल्द्वानी 26 सितंबर ( भुवन गुणवंत संवाददाता ग...