कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने दी ब्रह्मलीन स्वामी शंकरानंद महाराज को श्रद्धांजलि

 सरलता, धर्मपरायणता की प्रति मूर्ति थे स्वामी शंकरा नंद:मदन कौशिक 

भूपतवाला के आनंद आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी शंकरा नंद महाराज को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और संत समाज ने दी श्रद्धांजलि 

हरिद्वार 19 दिसंबर (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


तीर्थ नगरी हरिद्वार मे गरीबदासी सम्प्रदाय की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था आनंद आश्रम के ब्रह्मलीन परमाध्यक्ष म0म0 स्वामी शंकरानंद महाराज को उनकी 13वीं पुण्य तिथि पर उत्तराखंड सरकार के नगर विकास मंत्री मदन कौशिक सहित संतजनो ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आनंद आश्रम के वर्तमान परमाध्यक्ष स्वामी कृष्णा नंद महाराज की अध्यक्षता और स्वामी विवेकानंद महाराज के संयोजन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड सरकार के नगर विलास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी शंकरानंद महाराज सरलता, धर्मपरायणता की प्रति मूर्ति थे। स्वामी शंकरानंद महाराज गरीबदासी परम्परा के प्रतिष्ठित संत थे जिन्होंने आनंद आश्रम को तीर्थ नगरी हरिद्वार मे एक विशिष्ट स्थान दिलवाया। म0म0 स्वामी हरिचेतना नंद महाराज ने इस अवसर पर कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी शंकरानंद महाराज की सरलता और सादगी उनकी विशिष्ट पहचान थी। उन्होने ने सारा जीवन गरीबदास महाराज की वाणी के प्रचार प्रसार में व्यतीत किया। श्रद्धांजलि सभा में पधारे संतजनो का स्वागत करते हुए आनंद आश्रम के वर्तमान परमाध्यक्ष स्वामी कृष्णा नंद महाराज ने कहा गुरूदेव का जीवन गौ, गंगा और परमार्थ को समर्पित रहा। उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर हम गुरूदेव के दिखाऐ मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर महंत दुर्गा दास, महंत रविदेव शास्त्री, आचार्य हरिहरा नंद, महंत दिनेश दास, महंत सुमित दास, महंत केशवा नंद, शिवम् महंत सहित संत महंतजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी, अनिल वशिष्ठ, जय सिंह मावी, बाल कृष्ण भाटी, सुरेंद्र चौधरी, राधे श्याम, प्रदीप भाटी, जगत सिंह मावी, ब्रह्मपाल नागर, कपिल शर्मा सहित श्रद्धालु भक्तो ने ब्रह्मलीन स्वामी शंकरानंद महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में पधारे संतजनो का स्वागत महंत विवेकानंद महाराज ने किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...