मंगलौर /रूडकी 27 दिसंबर (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह राठौर के दिशा निर्देशानुसार युवा मंडल विकास अभियान ब्लॉक नारसन में नेहरू युवा मंडल अकबरपुर ढाढेकी के सहयोग से चलाया जिसमे युवा मंडलो का सत्यापन किया गया और नेहरू युवा मंडलो की समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रियता लाने के लिए विचार विमर्श किया गया साथ ही नयी योजनाओ के क्रियान्वयन के लिए भी योजना बनाई गई। इस दौरान नेहरू युवा मंडल अकबरपुर ढाढेकी के अध्यक्ष आशीष कुमार एवं नारसन ब्लॉक से एन वाई वी अनुराग सैनी एवम सानु सैनी, अर्चित सैनी ,शुभम सैनी ,चेतन सैनी ,महक सैनी, अतुल सैनी ,शुभम सैनी आ
दि युवा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment