सुबोध राकेश ने किये श्रमिक कार्ड वितरित




*भगवानपुर!* 26 दिसम्बर (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)  भगवानपुर नगर पंचायत भगवानपुर में पूर्व राज्य मंत्री और सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश  के सौजन्य से 50 लोगों को मजदूर श्रमिक कार्ड वितरित किए गए पूर्व राज्य मंत्री व सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने कहा भगवानपुर नगर पंचायत मैं प्रत्येक गरीब परिवार को श्रमिक कार्ड के माध्यम से सरकारी सहायता दिलवाई जाएगी! जिससे कि सभी गरीब परिवार को रोजगार मिल सके  इस शुभ अवसर पाल सभासद,इरफान ठेकेदार,अयूब सभासद,गुलबहार सभासद,बलवीर,सरफराज, सलीम,मोमिन,अंकित,कलीम,हनीफ, सलीम,शाहिद,पदम,राशिद,नईम, गुलिस्ता,सचिन,दिलशाना,फरीना,नेहा,शबाना,अनीश,हैरून,जुल्फकार, परवीन,परवेज,मुरसलीन,पवन,सुमन, सुलोचना,उस्मान,बबलू मास्टर उर्फ,मेनपाल सिंह,नितिन पुंडीर, इत्यादि लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...