भाजपा पार्षदो ने एस एस पी को सौंपा ज्ञापन

 मासूम बच्ची की निर्मम हत्या करने वालों के खिलाफ हो अतिशीघ्र कठोरतम कार्रवाई : सुनील अग्रवाल

नगर निगम के भाजपा पार्षद दल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार, 22 दिसम्बर।(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


तीर्थनगरी हरिद्वार को शर्मसार करने वाली घटना से आहत भाजपा पार्षद दल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भेंटकर मासूम बच्ची की निर्मम हत्या करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। 

इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल ने एसएसपी से कठोरतम कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि विगत रविवार को ऋषिकुल क्षेत्र में 11 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुराचार व निर्मम हत्या से समूचे हरिद्वार में असुरक्षा, भय व आक्रोश का माहौल व्याप्त है। इस घटना में जिस प्रकार आरोपियों ने मासूम बच्ची के साथ दरिदंगी को अंजाम दिया है वह सभ्य समाज के लिए कलंक के समान है। इस बर्बर घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है।

पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि इस दुखद घटना से जहां जन मानस में आक्रोश व्याप्त है वहीं पुलिस प्रशासन को जन भावनाओं के अनुरूप घटना में संलिप्त दूसरे आरोपी राजीव की तीन दिन के भीतर गिरफ्तारी की जाये जिससे पीड़िता के परिवार को शीघ्र न्याय मिल सके अन्यथा भाजपा पार्षद दल मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के विश्वास को कायम करने के लिए पुलिस को अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाना चाहिए।

पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि इस शर्मनाक घटना में आरोपी राजीव की संलिप्तता को देखते हुए जहां इस घटना को अंजाम दिया गया वहीं ऋषिकुल स्थित उसके मकान को कुर्क करते हुए सरकारी सम्पत्ति घोषित किया जाये जिससे जन मानस में पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से सुरक्षा का भाव उत्पन्न हो सके। साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाये। 

प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री अन्नू कक्कड़ ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के साथ इस प्रकार की घटनाएं सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है। भारत जैसे देश में जब इस प्रकार की घटनाएं होती है तब हमारी धर्म संस्कृति आहत होती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को इस घटना में शामिल दूसरे आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि यदि तीन दिन के भीतर आरोपी राजीव की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो समूचा भाजपा पार्षद दल इस संदर्भ में मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से भेंटकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पार्षद सपना शर्मा, प्रशांत सैनी, योगेन्द्र अग्रवाल, ललित रावत, विनित जौली, सचिन अग्रवाल, नितिन शर्मा, शुभम मैन्दोला, सुनीता शर्मा, अनिल वशिष्ठ सहित भाजपा पार्षद उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पैरा थ्रो बाँल चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने जीता कांस्य पदक

  *नेशनल पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप 2024 में उत्तराखंड दिव्यांग महिला टीम ने जीता कांस्य पदक*   हल्द्वानी 26 सितंबर ( भुवन गुणवंत संवाददाता ग...