गुरुकुल आयुर्वेदिक कालेज चिकित्सालय का निःशुल्क मैडिकल कैम्प

हरिद्वार /गाडौवाली  15 दिसंबर (धर्मेंद्र चौहान संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण) 


उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर द्वारा डॉक्टर उदय नारायण पांडे उप चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में ग्राम गाडोवाली, जनपद हरिद्वार ने एक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में 20 चिकित्सकों तथा छात्रों के साथ चिकित्सकीय परामर्श तथा निशुल्क औषधि वितरण किया गया। चिकित्सा कैंप के आयोजन में डॉक्टर उदय नारायण पांडे प्रोफेसर अवधेश मिश्रा डॉ देवेश शुक्ला डॉ ज्ञानेंद्र शुक्ला डॉ अरुण कुमार शर्मा डॉ किरण चौबे तथा गुरुकुल परिसर के स्नातक तथा स्नातकोत्तर छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के रोगियों जैसे चर्म रोग कमर तथा घुटनों के दर्द बीपी शुगर आदि बीमारियों का निदान एवं औषधि वितरण किया । कोरॉना से बचाव  हेतु ओजस   बात का वितरण किया गया। कोरोना से बचाव संबंधी शासकीय दिशा निर्देश जैसे साबुन से हाथ धोना सोशल डिस्टेंसिंग आदि के बारे में गांव वालों को जानकारी दी गई। उक्त चिकित्सा शिविर में लगभग 400 रोगियों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। ग्राम वासियों द्वारा भविष्य में इसी प्रकार के अन्य चिकित्सा शिविरों के आयोजन का अनुरोध उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर उदय नारायण पांडे से किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...