रक्तदान शिविर

 हरिद्वार 21 दिसंबर (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) 


अलौकिक सेवा समिति (रजि.) व   बहुउदय लोक सेवा संस्थान (रजि.) के सौजन्य से  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभाग दूवारा 30 यूनिट रकतदान किया गया  बहुउदय लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार पाल व  अलौकिक सेवा समिति के अध्यक्ष  सरदार कोमल सिंह सचिव डा संजय पाल, बॉबी तरार , कोषाध्यक्ष प्रेमसिंह चौहान ग्राम प्रधान प्रमोद पाल, मनोज पाल प्रवीण धनगर नितिन पाल अश्वनी प्रमोद कुमार आदि ने  आज अपने गाँव के प्राइमरी पाठ शाला न. 2 में रक्त दान किया । व डॉक्टर टीम में अनु शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, राहुल,अनिल शर्मा सविता जगवीर सिंह, अशोक कुमार, राजीव बंसल, सपना आदि का सहयोग रहा संस्था ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद किया

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य बंधु महासभा का हुआ गठन डॉ विशाल गर्ग बने मुख्य संयोजक

वैश्य समाज ने किया वैश्य बंधु महासभा का गठन डा.विशाल गर्ग बने महासभा के मुख्य संयोजक हरिद्वार, 22 अप्रैल। वैश्य समाज...