आश्रमो, धर्मशालाओ को कब्जा मुक्त कराये सरकार और प्रशासन :स्वामी शिवानंद आचार्य

 अखिल भारतीय उदासीन भेष संरक्षक समिति के महामंत्री महा मंडलेश्वर स्वामी शिवानंद आचार्य ने  श्रीस्वामी शिवराम दास ट्रस्ट,श्रवण नाथ नगर हरिद्वार के विषय में  चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि  हमारे संत महापुरुषों द्वारा स्थापित संस्थाओं पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा कुदृष्टि डालते हुए उन्हें षड्यंत्र के तहत फर्जी तरीके से अपने नाम  करते हुए कब्जाकर  परंपराओं को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं  और  माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार  से निवेदन करते हैं कि ऐसे असामाजिक तत्वों के ऊपर अतिशीघ्र विधि सम्मत कार्यवाही कर श्री स्वामी शिवराम दास ट्रस्ट को मुक्त कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय, जिससे कि हमारे ऋषि मुनि महात्माओं की वैदिक परंपरा यथावत बनी रहे और हमारी संस्कृति और सभ्यता का संरक्षण एवं संवर्धन भी हो सके। अखिल भारतीय उदासीन भेष संरक्षक समिति  इस प्रकार के आश्रमों पर कब्जा करने वालों  के खिलाफ  वृहद आंदोलन चलाकर  आश्रमों ट्रस्टों  संरक्षण संवर्धन करेगी।

    




No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारत विकास परिषद ने निखिल वर्मा को सौंपा प्रांतीय संगठन सचिव का दायित्व

* भारत विकास परिषद में निखिल वर्मा बने प्रांतीय संगठन सचिव*                   हरिद्वार 21 अप्रैल  भारत विकास परिषद की पंचपुरी श...