हरिद्वार /बादशाह पुर 25 दिसंबर (धर्मेंद्र चौहान संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण)
ग्राम बादशाहपुर में श्री पंचायती अखाडा बड़ा उदासीन निर्वाण राजघाट कनखल हरिद्वार के सौजन्य से कम्बल वितरण किये। इस अवसर पर महंत निरंजनदास कोठारी जी अखाड़ा बादशाहपुर, महंत जयेन्द्र मुनि जी शाहपुर,महंत श्री महेश्वर दास जी,महंत दुर्गादास जी,महंत दामोदर दास जी कोठारी कनखल , महंत दर्शनदास जी,महंत निर्मलदास जी,महंत ब्रहम दास जी, महंत प्रेमदास जी,महंत हरिचेतनानंद जी,महंत कमलदास जी,हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद जी, SP मंजूनाथ TC आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment