मुख्य मंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजन

 *हरिद्वार,* उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की स्वास्थ सर्व कुशलता की कामना को लेकर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अलकनंदा घाट पर शिव धाम शिवालय पर महाकाल महाशिव की विशेष पूजा-अर्चना कर शिवलिंग का दूध-अभिषेक किया। विशेष पूजा अर्चना के साथ महाशिव से कामना की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही कोरोना से स्वस्थ होकर अपने काम पर लौटे, शिव जी से यह भी कामना की कुंभ मेला 2021 का भव्य आयोजन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में निर्विघ्न रुप से संपन्न हो।


इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में उत्तराखंड का चौमुखी विकास हो रहा है और आने वाले समय में धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ मेला 2021 के विशेष आयोजन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत संतो, महंतों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को साथ लेकर कुंभ के आयोजनों की योजनाएं बनाई जा रही है जोकि हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा हमारी भगवान सदाशिव से यही कामना है कि मुख्यमंत्री कोरोना से स्वस्थ-लाभ होकर अपने व अपनी सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना कार्यों को लक्ष्य पूर्ति के साथ निर्विघ्न रुप से संपन्न करते रहे।


इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र सिंह पाल, पंडित विशंभर दत्त पांडये, प्रभात चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यशैली एक ईमानदार मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित हुई है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के 4 साल के कार्यकाल में भाजपा को और मजबूती मिली है, हमारी ईश्वर से यही कामना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सर्व कुशल स्वस्थता के साथ केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को उत्तराखंड के हित में क्रियान्वित करते रहें।


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की दीर्घायु व स्वास्थ की कामना को लेकर सदाशिव की विशेष पूजा- अर्चना करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में मंजुल तोमर, वीरेंद्र सिंह, रविंद्र शर्मा, जय सिंह बिष्ट, नितेश अग्रवाल, दारा सिंह, दीपू मेहरा, चंद्रप्रकाश, मिंटू शर्मा, छोटेलाल, ओमप्रकाश कालियान, रवि शर्मा, मनीष कुमार रावत, महिपाल रावत, आर एस रतूड़ी, जीवन सिंह कंसवाल, चंद्र प्रकाश शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...