लघु व्यापारियों का प्रदर्शन

 *रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने रोड़ी बेलवाला पर व्यवस्थित व स्थापित किये जाने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।*


*हरिद्वार 27 दिसंबर,* (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. द्वारा अपने तीन दिवसीय घोषित कार्यक्रम के अनुसार तीसरे दिन भी  रोड़ी बेलवाला, गंगा के घाटों पर व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को लेकर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन के उपरांत ई-मेल द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में लघु व्यापारियों ने अपनी 1 सूत्रीय मांग को दोहराते हुए मांग की रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में 600 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का वेंडिंग जॉन में कुंभ मेला 2021 के आयोजन से पहले रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को शहरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार स्वतंत्र कारोबार की अनुमति प्रदान की जाए।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा  रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के संगठनों को साथ लेकर अभी तीन दिवसीय ज्ञापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, यदि 1 सप्ताह के भीतर जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को पुनः उनके कारोबारी स्थलों पर स्वतंत्र कारोबार करने की अनुमति नहीं दी जाती है तो 1 सप्ताह के उपरांत रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी सामूहिक रूप से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाए जाएंगे।


रोड़ी बेलवाला व गंगा के घाटों पर व्यवस्थित व स्थापित किये जाने की मांग करते लघु व्यापारियों में रोड़ी बेलवाला इकाई अध्यक्ष मंजू सिंह तोमर (पिंकी) , नीतीश अग्रवाल, दीपू मेहरा, अंकित ठाकुर, मोहित रस्तोगी, दारा सिंह, शिवकुमार, रामनाथ विश्नोई, मुकेश रावत, प्रेमपाल, जय सिंह, पूनम, मीरा देवी, पुष्पा दास, मंजू देवी, सुमन गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...