शदाणी दरबार गंगा से मिलन करवाने के लिए लाया सिंधू का जल

 शदाणी दरबार द्वारा अखाड़ा परिषद अध्य्क्ष को दिया गया पाक से लाया गया सिंधु का जल एवं प्राचीन वेद मंदिर माथेलो की मिट्टी

 हरिद्वार 24 दिसंबर (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



हिंद व सिंध की 312 वर्ष प्रचीन शदाणी दरबार तीर्थ द्वारा सिंध पाकिस्तान से लाया गया पवित्र सिंधू जल और प्राचीन सरस्वती तट पर स्थिति वेद मंदिर माथेलो जहां शदाणी दरबार के प्रथम संत शदाराम सहिब जी ने तपस्या कर धूणीश्वेर महादेव की स्थपना की थी वहां की मिटी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज को कुम्भ पूजा के लिए शदाणी दरबार सेवा मडंल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय लाल शदाणी द्वारा  दिया गया ,श्री उदय लाल जी ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष को शदाणी दरबार द्वारा 42 वर्षो पाक स्थित हिंदु मंदिरों के लिए जा रही यात्रा के लिए आवगत कराया और शदाणी दरबार द्वारा पाक में शक्ति पीठ माता हिंगलाज के लिए बारे में भी जानकारी दी , अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज ने शदाणी द्वारा पाक में हिन्दू मठ मंदिरों की सेवा के शदाणी दरबार की प्रशंसा की , ओर कुम्भ कलश पूजा के लिए जल कलश ओर मिटी ली उस अवसर ओर माता  मंशा  देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत स्वामी रविन्द्र पूरी जी महाराज एवं शदाणी दरबार से अमर शदाणी , सुमित चावला , अंकुर बत्रा  भी उपस्तित थे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

संभाव आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी प्रेमानंद महाराज को दी गई श्रद्धांजलि उनकीे शिष्या राधा माता का हुआ पटाभिषेक

धर्म, संस्कृति के सच्चे संवाहक थे स्वामी प्रेमानंद महाराज : म.मं. स्वामी ललितानन्द गिरि सम्भाव आश्रम के परमाध्यक्ष ब...