श्रीस्वामिनारायण गौशाला में सहीवाल नस्ल की गायो का हो रहा है संरक्षण और संवर्धन
हरिद्वार 26 दिसंबर (संजय वर्मा संपादक गोविंद कृपा)
गायो की विलुप्त होती प्रजाति सहीवाल का श्रीस्वामि नारायण गौशाला में संरक्षण और संवर्धन हो रहा है आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीस्वामि हरिबल्बभ दास शास्त्री जी महाराज ने बताया कि सहीवाल नस्ल की गाय पाकिस्तान के सहीवाल, क्षेत्र में पायी जाने वाली नस्ल है जिसे वँहा के लोग माँस के लिए पालते है मुस्लिम देशो में इस गाय के माँस की बड़ी माँग रहती है इस कारण राजस्थान, गुजरात से लगनी वाली भारत पाक सरहद से इन गायो की तस्करी होती हैं। परिणाम स्वरूप सहीवाल नस्ल की गाय विलुप्त होती जा रही है। इस कारण श्रीस्वामिनारायण गौशाला में सहीवाल नस्ल की गायो का संरक्षण और संवर्धन किया जा रहा है। आश्रम के संचालक श्रीस्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज ने बताया कि शुरू में दो गाय लाई गई थी जो अब बढ कर बीस हो गई है इन गायो के लिए आधुनिक गोशाला बना गयी है जो पूर्णतः वातानुकूलित है और इस गौशाला में गायो के लिए संगीत सुनने के लिए सिस्टम और नहलाने के लिए शावर भी लगा हुआ है। उन्होने ने बताया कि पूज्य गुरूदेव श्रीस्वामि हरिबल्बभ दास शास्त्री जी महाराज ने बडे ही प्यार से भव्य, आधुनिक गौशाला का निर्माण करवाया है जो अद्वितीय है। प्रति दिन गौ पूजन होता है क्योंकि हिन्दू धर्म की मान्यता है कि गाय में 36 करोड़ देवी, देवताओ का वास है। इस कारण गंगा, स्नान और गौ पूजन कर आश्रम में आने वाले तीर्थ यात्रीय स्वयं धन्य मानते है और एक ही स्थान पर गौ, गंगा और संत दर्शन का पुण्य अर्जित करते हैं।
No comments:
Post a Comment