गायत्री विहार वैलफेयर समिति ने की कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से भेंट

 हरिद्वार 27 दिसंबर (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) गायत्री विहार में ब्लाक टाईलस की जगह बनेगी आर सी सी सड़क।  गायत्री विहार वेलफेयर समिति के सदस्यों वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ललित पूरी ,महामंत्री हेमलता जोशी,मंत्री यशोदा यादव,कोषाध्यक्ष दिनेश जैन  ने  मत्री प्रतिनिधि मोहित  के प्रयास से माननीय केबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक जी से मुलाकात कर कालोनी में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया एवं कालोनी में ब्लॉक टाइल्स से बनने वाली सड़क को आरसीसी से बनवाने का अनुरोध किया,जिसपर माननीय मंत्री जी ने तुरंत ठेकेदार को आरसीसी सड़क बनाने का निर्देश दिया।

 गायत्री विहार वेलफेयर समिति के अध्यक्ष भास्कर जोशी ने   सभी कालोनीवासियों की और से माननीय मंत्री जी का आभार प्रकट करता किया। 






No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...