उत्तराखंड का राज्य पक्षी मोनाल

 "मोर से भी सुन्दर है उत्तराखंड का राज्य पक्षी मोनल"

(रीता चमोली जी की वाल से साभार )


उत्तराखंड का राज्य पक्षी हिमालयन मोनल है जो कि एक अत्यधिक खूबसूरत पक्षी होता है, नर हिमालय  मोनल तो मोर से भी ज्यादा सुंदर दिखाई देता है. हिमालयन मोनल एक बहुत ही ज्यादा रंग बिरंगा पक्षी होता है, नर हिमालयन मोनल बहुत सुंदर होता है तथा इसके शरीर पर कई रंगों के पंख पाए जाते हैं जबकि मादा हिमालयन मोनल भूरे रंग की तित्तर के समान होती है ।


मोनाल पक्षी का आकर 60 से  72 सेंटीमीटर के बीच होता है, एक व्यस्क हिमालयन मोनल 1 किलो 70 ग्राम से 2 किलो 40 ग्राम तक के वजन का होता है, अक्सर जंगलों में इन्हें अकेला या फिर दो के जोड़ों में देखा जा सकता है, इसके सर पर एक विशेष प्रकार की कलगी भी पाई जाती है, नर हिमालयन मोनल मोर से भी सुंदर होता है बस इसका आकर ही मोर की तुलना में छोटा  होता है.

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक

हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...