एन सी सी कैडस ने दिया गार्ड आफ आनर

 महाविद्यालय ऋषिकेश के एनसीसी कैडेटस ने ब्रिगेडियर रविन्द्र गुरुंग को दिया गॉर्ड ऑफ ऑनर 

ऋषिकेश, 14 दिसम्बर। (दीपक पंत संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) महाविद्यालय ऋषिकेश के एनसीसी विभाग के ए.एन.ओ. कैप्टेन डॉ. सतेन्द्र कुमार के निर्देशन में एन.सी.सी. कैडेटस ने रुड़की ग्रुप के ग्रुप कमांडेंट ब्रिगेडियर रविन्द्र गुरुंग को महाविद्यालय आगमन पर गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। ग्रुप कमांडेंट सरकारी दौरे पर कॉलेज पधारे व साथ ही उन्होंने कैडेटस से भी वार्तालाप कि जिनमें आरडीसी परेड के लिए चयनित कैडेटस भी मौजूद थे। सभी कैडेटस ने एनसीसी से जुड़े अपने अनुभव उनके समक्ष रखे व उनसे नवीन ज्ञान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय ऋषिकेश की प्राचार्या प्रो. सुधा भारद्वाज, एडम ऑफिसर कर्नल प्रवीण भट्ट, एसएम थापा, डॉ. रूबी तब्बसुम, डॉ. पूनम पाठक, डॉ. वीके गुप्ता, इशिका, ममता और महाविद्यालय एनसीसी के सभी कैडेटस मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...