हरिद्वार 2 दिसंबर (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) संत मंडल आश्रम हरिद्वार के परमाध्यक्ष स्वामी राम मुनि महाराज की पंजाब की संस्था स्वामी हरिहर कुटिया आश्रम ग्राम खनियाण जिला फतहगढ साहेब में निःशुल्क एक्यूपंक्चर कैम्प का आयोजन किया जिसमें मरीजो को बिना किसी दवा के एक्यूपंक्चर चिकित्सा पद्धति से उपचारित किया गया। स्वामी राम मुनि ने बताया की हरिद्वार मे भी डा0 के के वर्मा की निगरानी में 15 दिन का एक्यूप्रेशर कैम्प मार्च माह 2020 में लगाया था उन्होने ने कहा कि ऐलोपैथिक दवाइयों के साइड इफैकट होते हैं इसलिए हमारा प्रयास आयुर्वेद, एक्यूपंक्चर और एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति को बढावा देना है जिससे हर अमीर गरीब कम खर्च में बिना दवाई के ही स्वस्थ हो सके।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक

हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...