हरिद्वार 3 दिसंबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) *सर्व सेवा संगठन समिति हरिद्वार (रजि०)* द्वारा *विश्व दिव्यांग दिवस* पर एक *दिव्यांग _व्यक्ति* को *ट्राईसाईकल* हरिद्वार *नगर_निगम_आयुक्त* श्री *जयभारत सिंह जी* की उपस्थिति में प्रदान की गई। इस मौके पर *पहाड़ी महासभा के महामंत्री श्री तरुण व्यास जी,* *अखिल भारतीय सफाई मजदूर स्टेट यूनियन के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र श्रमिक जी,* सर्व सेवा संगठन समिति के अध्यक्ष *आशीष जैन, कोषाध्यक्ष सचिन माहौर, प्रबंधन समिति के सदस्य तनुज माहेश्वरी, सह सचिव इशांत उपाध्याय, कुश धीमान व गगन उपाध्याय* आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य बंधु महासभा का हुआ गठन डॉ विशाल गर्ग बने मुख्य संयोजक

वैश्य समाज ने किया वैश्य बंधु महासभा का गठन डा.विशाल गर्ग बने महासभा के मुख्य संयोजक हरिद्वार, 22 अप्रैल। वैश्य समाज...