कुम्भ के निर्माण कार्यो गुणवत्ता की कमी, अधिकारीयो की लापरवाही और भ्रष्टाचार से हो रही है सरकार की बदनामी :-महंत कमल दास पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व मे स्थानीय लोगों, संतजनो ने रूकवाया इंटर लिंकिंग टाईलस साईड फुटपाथ का निमार्ण कार्य हरिद्वार 1दिसम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भूपतवाला के वार्ड 2 से 4 तक पुराने हरिद्वार ऋषिकेश रोड पर दूधाधारी चौक से सूखी नदी तक सड़क के दोनों ओर इंटर लिंकिंग टाईलस साईड फुटपाथ का निर्माण कार्य चल रहा है जो शुरू से विवादो में है मंगलवार को क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, व्यपार मंडल के अध्यक्ष सूरज शर्मा, कयी धर्मशालाओ के प्रबंधको संतजनो ने जिनके भवनों के सामने निर्माण कार्य हो रहा है पानी की लिकीज के ऊपर ही सड़क निर्माण पर रोष प्रकट करते हुए निर्माण कार्य रूकवा दिया। मौके पर पहुँचे प्रार्षद अनिरूद्ध भाटी, स्वामी ज्ञानानंद, महंत कमल दास, महाराज कृष्ण सेठ, महंत तूफान गिरी सहित क्षेत्रवासियों ने निर्माण कार्य में सामग्री की गुणवत्ता, अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लोक निर्माण विभाग, मेला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और जांच होने तक काम रूकवा दिया। पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि विभाग ,ठेकेदार की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महंत कमल दास, स्वामी ज्ञानानंद, महंत तूफान गिरी,महंत राज कुमार दास, महाराज कृष्ण सेठ आदि ने कहा कि अधिकारियों और ठेकेदारों के भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है। मेला अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी दफ्तरो में बैठकर फाईलों में कुम्भ के पैसे को ठिकाने लगा रहे है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन मे व्यपार मंडल के अध्यक्ष सूरज शर्मा, अनूपम त्यागी ,संतोष महेश्वरी, आदर्श पांडे, जसवीर, मुकेश राणा, दिनेश शर्मा सहित आश्रमो और धर्मशालाओ के प्रबंधक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी यतीश्वरानंद के संयोजन में मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन

  मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर स्वामी यतीश्वरानंद ने श्रमिकों को टूल किट, कुष्ठ रोगीयो व गरीबों को वस्त्र व फल किए वितरित — केंद्र और प्रद...