Subscribe To
पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन ऋषिकेश, 02 दिसम्बर।(दीपक पंत संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर), ऋषिकेश व बायोसाइंस विभाग, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जौलीग्रांट, देहरादून एवं माइक्रोबायोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आज विश्व एड्स दिवस, 1 दिसंबर 2020 के उपलब्ध पर एक ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता "HIV/ Aids Awareness and Prevention" विषय पर आयोजित हुई। जिसमें लगभग 60 से अधिक प्रतिभागियों ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य संरक्षक प्रोफेसर पी पी ध्यानी, कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, टिहरी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया। महाविद्यालय की प्रोफेसर सुधा भारद्वाज ने अपने सम्बोधन में एड्स के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया तथा माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी , इंडिया एवं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी के सचिव डॉ० ए एम देशमुख का स्वागत किया । डॉ ए एम देशमुख प्रोफेसर तथा हेड डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा यूनिवर्सिटी उस्मानाबाद महाराष्ट्र में कार्यरत रहे। उन्होंने अब तक बहुत से कॉन्फ्रेंसेस तथा संगोष्ठियों का आयोजन कराया है तथा वह माइक्रोबायोलॉजी विषय को लोकप्रिय बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। डॉ ए एम देशमुख ने कहा कि आगामी समय में माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी इंडिया इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन करती रहेगी। को- कन्वीनर डॉ विवेक कुमार ने बताया की इस साल विश्व एच आई वी/एड्स महामारी को समाप्त करना इसके लचीलापन तथा प्रभाव विषय है तथा ऐसे प्रतियोगिता छात्रो को प्ररित करती हैं। कार्यक्रम की अयोजन सचिव शालिनी कोटियाल ने प्रतियोगियों द्वारा बनाये पोस्टर्स को ऑनलाइन प्रस्तुत किया । जिसमे रशद पिंटो , छात्रा बी एस सी बायोटेक्टनोलॉजी , एस आर एच विश्वविद्यालय को प्रथम, हर्षिता जोशी छात्रा बीएमएलटी विभाग को द्वितीय व शिवानी बाघेल बी०एससी वैटनरी साइंस, इंदौर मध्य प्रदेश को तृतीय विजेता चुना गया व ट्रॉफी, मोमेंटो प्रदान किया । इस कार्यक्रम में को सह आयोजक डॉ कौशल्या डंगवाल व डॉ विजय कुमार ने विजेताओ को बधाई दी। कार्यक्रम गूगल मीट के माध्य्म से सम्पन्न हुआ।
Featured Post
पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक
हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment