समाज सेवा के क्षेत्र में अनीता वर्मा को मिला राज्य सरकार से पुरस्कार, विश्व दिव्यांग दिवस पर जनपद हरिद्वार के सात लोग हुए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित समाज कल्याण अधिकारी के संयोजन में जिला मुख्यालय पर हुआ कार्यक्रम आयोजित विधायक सुरेश राठोर रहे मुख्य अतिथि। हरिद्वार 3 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण मंत्रालय उत्तराखंड ने प्रदेश भर के 54 दिव्यांगो को विशिष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजनो को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य कार्यक्रम ऊधम सिंह नगर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया अन्य जनपदो में वैबनार के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरिद्वार मे जिला मुख्यालय पर समाज कल्याण अधिकारी नरेंद्र यादव के संयोजन में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठोर रहे। उन्होने अनिता वर्मा, संदीप अरोड़ा, अंकित शर्मा, शाकिर अली, प्रदीप कुमार सहित सात दिव्यांगजनो को प्रमाण पत्र और पांच हज़ार का चैक देकर उत्साहवर्धन किया,साथ ही विकलांग से विवाह करने वाले तीन जोडो को भी पच्चीस हजार के अनुदान के चैक भी वितरित किये गए। इस अवसर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा, सिद्धार्थ रावत, दिनेश सैनी, आशीष सैनी सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...