Subscribe To
शांतिकुंज द्वार पर भाजपाई करेंगे जेपी नड्डा का भव्य स्वागत: अनिरूद्ध भाटी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरिद्वार आगमन को लेकर पार्षद अनिरूद्ध भाटी, अनिल वशिष्ठ, विनित जौली, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, के नेतृत्व में उत्तरी हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में किया जन सम्पर्क हरिद्वार, 03 दिसम्बर (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) । नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, अनिल वशिष्ठ, विनित जौली, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हरिद्वार आ रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर उत्तरी हरिद्वार के विभिन्न वार्डों में जन सम्पर्क अभियान चलाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुखिया गली, भूपतवाला, शेर गली, पावन धाम रोड, भारतमाता पुरम, कैलाश गली, शिवनगर, साई गली, आदर्श नगर, गायत्री विहार, सत्यम विहार तथा शांतिकुंज क्षेत्र में जन सम्पर्क एवं बैठकें कर भाजपा कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को हरिद्वार पहुंच रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का शांतिकुंज द्वार पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के हरिद्वार आगमन से कार्यकर्त्ताओं में अपार उत्साह है। पार्षद अनिल वशिष्ठ व विदित शर्मा ने कहा कि हरिद्वार आगमन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का ऐतिहासिक स्वागत किया जायेगा। जगह-जगह तोरणद्वार, फ्लैक्स, होर्डिग्स, कटआउट, झण्डे लगाकर पूरे क्षेत्र को भाजपामय करने का कार्य कार्यकर्त्ताओं द्वारा किया जा रहा है। व्यापारी नेता विपिन शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, अमित गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरिद्वार आगमन से उम्मीद जगी है कि अब कुम्भ मेले के कार्यों में गति आयेगी तथा दिव्य व भव्य कुम्भ का आयोजन हरिद्वार की पावन धरती पर आयोजित होगा जिससे हरिद्वार के व्यापार व पर्यटन को गति व ऊर्जा मिलेगी। जन सम्पर्क के दौरान विपिन शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, दिव्यम यादव, दीपांशु विद्यार्थी, रूपेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, रामदयाल यादव, नाथीराम प्रजापति, अनिल वशिष्ठ, मुकेश पुरी, सूर्यकान्त शर्मा, विशाल गुप्ता, मुकेश पुरी, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, गगन यादव, अनिल प्रजापति, अर्चित चौहान, मुकेश राणा, रामसिंह बबलू, नरेश पाल, रितेश वशिष्ठ, सीताराम बडोनी, दिनेश शर्मा, मोहित, अभिषेक, अंकुर गुप्ता, गौरव सचदेवा, अभिषेक विद्यार्थी, रवि चौहान आदि समेत कार्यकर्ता शामिल रहे।
Featured Post
हल्द्वानी के मुक्त विश्वविद्यालय सभागार में संपन्न हुई सक्षम उत्तराखंड की प्रांत योजना बैठक
हल्द्वानी 22 अप्रैल उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के सभागार में विगत दिनों दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक जो कि दिनांक ...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment