0लघु व्यापार एशोसिएशन का स्थापना दिवस

 *रुड़की 19 जनवरी,* (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)  फुटपाथ के रेडी पटरी, हाथ-ठेली, फेरी टोकरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का  सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के 18 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रुड़की नगर इकाई द्वारा बोर्ड क्लब स्थित कार्यालय पर बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा, बैठक की अध्यक्षता संरक्षक पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा, संचालन जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने किया। बैठक का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक कर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार वेंडिंग जॉन, हॉकिंग जॉन के रूप में व्यवस्थित कराया जाना व लघु व्यापारियों के आये दिन शोषण व उत्पीड़न से निजात दिला कर सामाजिक सुरक्षा के साथ मुख्य धारा में लाकर प्रोत्साहित किया जाना है।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रुड़की नगर निगम क्षेत्र में लग-भग 6 से 7 हज़ार रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी है जिनकी आजीविका को संचालित करने की ज़िम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की है। उन्होंने कहा सितंबर माह में नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति की बैठक में तीन वेंडिंग जॉन बोर्ड क्लब, बीएसएनएल चौराहा, गणेशपुर इत्यादि क्षेत्रो में सम्मलित किये गए थे लेकिन नगर निगम प्रशासन की लापरवाही व लचर व्यवस्था के चलते रुड़की नगर निगम क्षेत्र में वेंडिंग जॉन, हॉकिंग जॉन बनाया जाना दूर की कौड़ी जैसा साबित हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा केंद्र सरकार व राज्य सरकार के संरक्षण में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिभर योजना का लाभ रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को देने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाए जा रहे है लेकिन रुड़की नगर निगम प्रशासन वेंडिंग जॉन के मामले में फिसड्डी जैसा साबित हो रहा है, इससे लघु व्यापारियों के मौलिक अधिकारों के प्रति नगर निगम प्रशासन का अतिसंवेदनशील ना होना दुख का विषय है।


संरक्षक पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा 2003 में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से संगठन का निर्माण किया गया था आज पूरे देश भर में लघु व्यापार एसो. के बैनर तले लघु व्यापारी संघर्ष कर अपनी न्यायसंगत मांगो की मनवाने में सफल हो रहे है।


जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा 

रुड़की, जबरेडा, भगवानपुर, लक्सर, मंगलोर, बहादराबाद इत्यादि क्षेत्रो में लघु व्यापार एसो. की छोटी छोटी इकाइयां घटित की जा चुकी है, आज संगठन के 18 वें स्थापना दिवस पर हम सब रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए संकल्पित होकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जान कल्याणकारी योजनाओं को रेडी पटरी के लघु व्यापारियों तक पहुँचाना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा रुड़की नगर निगम क्षेत्र में पूर्व के प्रस्तावित 6 वेंडिंग जॉन है लघु व्यापारी की आवश्यकता के लिए फेरी समिति की बैठक में रामनगर,  पुराना कलियर अड्डा, रेलवे स्टेशन इत्यादि क्षेत्रो में भी वेंडिंग जॉन बनाये जाने के लिए प्रस्ताव दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि के दौरान तमाम रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को 10-10,000 की कर्ज़ के रूप में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सहायता राशि दी गयी है, उससे लघु व्यापारियों की इच्छाशक्ति मजबूत हुई है।


बैठक में मुख्य रूप से नीतीश अग्रवाल, गौरव मित्तल, अनिकेत सैनी, इरफान अली, बाबू खान, जमशेद अली, अमित कुमार, हीरालाल, अफजाल मलिक, राहुल जैन, राजेंद्र, सचिन रिजवान, अलादीन महबूब मुशीर, अहमद, प्रेम शंकर मंगल सिंह, वाजिद खान, प्रेम प्रकाश, सोनकर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

करतार सिंह भडाना एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ मानवतावादी व्यक्तित्व है, जिनके लिए जनता की सेवा और उनका विश्वास ही एकमात्र लक्ष्य है

          मानवतावादी है करतार सिंह भडाना  हरियाणा की राजनीति  को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन ने...