डा0 नरेश कुमार गर्ग हुए सेवानिवृत्त



45 वर्षों की अनवरत सेवाओं के पश्चात् सेवानिवृत्त हुए डाॅ. नरेश कुमार गर्ग

हरिद्वार 30 जनवरी, 2021 एस.एस.एम.जे.एन.(पी.जी.) काॅलेज में आज काॅलेज के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. नरेश कुमार गर्ग 45 वर्ष, तीन महीने और चार दिन की अनवरत सेवाओं के पश्चात् आज सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डाॅ. मन मोहन गुप्ता, संस्कृत विभागाध्यक्ष डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. नलिनी जैन, प्रो. विनय थपलियाल, डाॅ सुषमा नयाल, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर डा एन के गर्ग को भावभीनी विदाई दी। 

डाॅ. नरेश कुमार गर्ग की सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने उन्हें अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि उन्होंने बड़ी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ काॅलेज में अपनी सेवायें प्रदान की। डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने भावुकता भरे इस क्षणों में कहा कि 45 वर्षों के इस लम्बे सेवाकाल में उन्होंने अपनी सेवायें काॅलेज व छात्र-छात्राओं को प्रदान की। वहीं वे काॅलेज कर्मचारियों के लिए भी सदैव तत्पर रहे। डाॅ. बत्रा ने डाॅ. नरेश कुमार गर्ग के स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना की।  

संस्कृत विभागाध्यक्ष डाॅ. सरस्वती पाठक ने इस अवसर पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि नई पीढ़ी के शिक्षकों के लिए डाॅ. नरेश कुमार गर्ग का व्यक्तित्व प्रेरणास्पद तथा अनुकरणीय है। डाॅ. मन मोहन गुप्ता ने डाॅ. नरेश कुमार गर्ग की दीर्घायु की कामना की।

इस अवसर पर डाॅ. अमिता श्रीवास्तव, महिमा राणा, अंतिमा त्यागी, डाॅ. कुसुम नेगी, डाॅ. आशा शर्मा, एम सी पांडे,वैभव बत्रा, डॉ मनोज सोही, डॉ शिव कुमार चौहान, अंकित अग्रवाल, दिव्यांश शर्मा, वेद प्रकाश चौहान, श्रीमती हेमवंती, संजीत कुमार आदि सहित अनेक शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...