श्रीमहंत ललिता नंद गिरि महाराज ने राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित किये 51हजार

 भारत माता मंदिर के श्रीमहंत स्वामी ललिता नंद गिरि महाराज ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए  समर्पित किये इक्यावन हजार रुपये 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज को भेंट किया इक्यावन हजार रुपये का चैक 

हरिद्वार 27 जनवरी  (संजय वर्मा संपादक गोविंद कृपा) भारत माता मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज के आराध्य प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु भारत माता मंदिर के  श्रीमहंत स्वामी ललिता नंद गिरि महाराज ने अपने गुरू भाई एवं राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष  स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज को इक्यावन हजार रुपये का चैक भेंट किया । इस अवसर पर श्रीमहंत ललिता नंद गिरि महाराज ने कहा कि पूज्य गुरूदेव का यह सपना था कि राम मंदिर का निर्माण उनके जीवन काल में ही  हो जाए लेकिन ऐसा हो नहीं   सका , गुरूदेव का सारा जीवन राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन और फिर अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर शीध्र मंदिर निर्माण के आंदोलन को समर्पित रहा।  उन्होने कहा कि गुरू देव का सपना साकार होने जा रहा है  इसलिए  इस कार्य में भारत माता मंदिर समन्वय सेवा जनहित ट्रस्ट  की जिम्मेदारी बढ जाती हैं ।इस कारण भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के परमाध्यक्ष आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशा नंद गिरि महाराज ने गुरूदेव के देश  विदेश के  सभी भक्तजनो को आदेशित किया है कि वे बढ चढ कर सहयोग दे उसी  क्रम में मेरी ओर से तुच्छ भेंट हैं वही दूसरी ओर भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट ने ट्रस्टी म0म0 स्वामी अखिलेश्वरा नंद महाराज, मुख्य प्रबंध न्यायी आई डी शास्त्री ने  श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के लिए सवा लाख रुपया विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारीयो को भेट किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...